जगदलपुर, 19 मार्च। बुधवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना के पास कार व स्कूटी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौत हो गई, वहीं कार चालक की तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिन्हा ने बताया कि सरगीपाल की ओर से तेज रफ्तार कार जगदलपुर की ओर आ रहा था, वहीं जगदलपुर से आसना की ओर स्कूटी सवार जा रहा था, तभी आसना के पास दोनों वाहन के आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद से कार चालक की तलाश की जा रही है, वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।