रायपुर

बाइक, मोबाइल लूटने, हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार
19-Mar-2025 5:19 PM
बाइक, मोबाइल लूटने, हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। रविवार रात  कचना में हत्या, लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं ।

खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में रविवार रात लगभग 10:00 बजे  रोहित धीवर निवासी मण्डलपारा कचना खम्हारडीह रायपुर अपने दोस्त ओगेन्द्र साहू तथा शानू धीवर के साथ लूट करने के इरादे से ख?े थे। इसी दौरान बाइक  सवार  प्रीतम साहू निवासी पी.एम. आवास सत्यम नगर कचना खम्हारडीह रायपुर अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ मोवा सड्डू तरफ से आ रहा था। उसे रेहित व उसके साथियों ने लूटने के लिए उनके वाहन के सामने अपनी एक्टिवा को लगाकर रोका।  दोनों के रूकते ही तीनों उनके बाइक  की चाबी को निकाल लिया और मोबाईल फोन को लूट लिया। विरोध करने पर प्रार्थी एवं आरोपी के द्वारा एक -दूसरे को अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की। इसी दौरान ओगेन्द्र साहू अपने पास रखा चाकू निकाल कर प्रीतम साहू के सीने में टिका दिया। दोनों के मध्य बीच बचाव के दौरान प्रीतम साहू ने ओगेन्द्र साहू से चाकू को छीनकर अश्लील गाली गलौच करते हुए आज तुझे नही छोडूंगा जान से मार दूंगा कहते हुए हत्या करने की नीयत से ओगेन्द्र के गले में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। इससे ओगेन्द्र के गले में  चाकू लगने से ओगेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। और ओमप्रकाश यादव पास प?े पत्थर से रोहित धीवर के सिर पर मारकर चोट पहुंचाया।  प्रार्थी रोहित धीवर की रिपोर्ट पर खम्हारडीह पुलिस ने धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज  किया गया। उपचार के दौरान ओगेन्द्र साहू की मृत्यु होने पर धारा 103(1) बी.एन.एस. जोडकर जांच शुरू की ।इस दौरान   आरोपी प्रीतम साहू एवं ओमप्रकाश यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उनसे 1  बाइक ,रोहित धीवर उर्फ डोकरा एवं शानू कुमार धीवर को गिरफ्तार कर उनसे 1 नग मोबाईल फोन जप्त किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news