दन्तेवाड़ा

जल समस्या का करें निदान - कलेक्टर
19-Mar-2025 3:15 PM
जल समस्या का करें निदान - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 19 मार्च। जिला प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान जिले में संचालित कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।

  बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत समीक्षा की। जन्म प्रमाण पत्र, हर घर जल, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, महात्मा गांधी नरेगा में मांग के आधार पर 100 प्रतिशत जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, वन अधिकार पट्टा सेचुरेशन, सभी हाउसहोल्ड को विद्युतीकरण, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण, गर्म भोजन-टीएचआर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,आंगनबाड़ी हितग्राही पंजीयन,टीबी स्क्रीनिंग, उज्ज्वला योजना, श्रमिक पंजीयन कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं मॉनिटरिंग, जननी सुरक्षा, एएनसी पंजीयन एवं जांच, पशु टीकाकरण, एम्युनाईजेशन, पाठ्य पुस्तक वितरण, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना, प्राथमिक शाला एनरोलमेंट, स्कूल गणवेश, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना सहित राईट टू स्किल, जनधन खाता, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा राशन कार्ड की उपलब्धता  शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभागीय योजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वयित करने को कहा।

उन्होंने कहा  कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए विशेष शिविर लगाए जाये। इन शिविरों का उद्देश्य उन बुजुर्गों को चिह्नित करना है जो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं। इससे बुजुर्गों को मुफ्त या सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा बैठक में एफएसटीपी सीवरेज-कीचड़ उपचार संयंत्र को

सेप्टिक टंकी से प्राप्त पानी का उपचार हेतु शहरी क्षेत्र के आसपास के ग्राम पंचायत का चयन करने हेतु पांचों निकाय के सीएमओ को करने को कहा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

नागरिकों को किसी प्रकार से पेयजल की दिक्कत न हो। कलेक्टर ने पीएम पोर्टल सहित विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निराकरण तय समय-सीमा में किया जाए।

 इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं से संबंधित मुद्दों की भी गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news