रायगढ़

सडक़ पर टेंट लगाकर ग्रामीणों का चक्काजाम
19-Mar-2025 3:09 PM
सडक़ पर टेंट लगाकर ग्रामीणों का चक्काजाम

कहा- सडक़ नहीं तो परिवहन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  19 मार्च। 
सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चंद्रशेखरपुर गांव के ग्रामीणों ने बीच सडक़ में टेंट लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया जिससे सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंद्रशेखरपुर के ग्रामीण एक लंबे अर्से से छाल से एड़ू पुल तक जर्जर सडक़ को बनाये जाने की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों 12 मार्च को गांव के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के बावजूद इस ओर किसी तरह कोई पहल नही होता देख उन्होंने आज सुबह से ही मुख्य मार्ग में टेंट लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिसके बाद से सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चक्काजाम की जानकारी मिलने के बाद छाल तहसीलदार भोज कुमार डहरिया मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गए हैं लेकिन गांव के ग्रामीणों का कहना की कार्य प्रारंभ होने के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news