सरगुजा

नपं सीतापुर में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने ली शपथ
17-Mar-2025 10:37 PM
नपं सीतापुर में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने ली शपथ

 विवेक नामदेव उपाध्यक्ष बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,17 मार्च। नगर पंचायत सीतापुर में अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तथा वर्तमान विधायक रामकुमार टोप्पो एक ही मंच पर उपस्थित दिखे।

शपथ ग्रहण के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से भवानी सिंह एवं विवेक नामदेव ने नामांकन दाखिल किया। जहां मतगणना के आधार पर 9 वोट प्राप्त करते हुए विवेक नामदेव उपाध्यक्ष चुने गए, वहीं भवानी सिंह 7 वोट हासिल करने के साथ मात्र दो वोट से हार गए।

उपाध्यक्ष के रूप में विवेक नामदेव की घोषणा के साथ उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विवेक नामदेव ने उपाध्यक्ष चुने जाने पर सभी पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि, मुझे सबका सहयोग मिला है और सबके साथ मिल-जुलकर काम करना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news