बस्तर

जल बंटवारा विवाद: 19 को किसान घेरेंगे जल संसाधन विभाग कार्यालय
17-Mar-2025 10:26 PM
जल बंटवारा विवाद: 19 को किसान घेरेंगे जल संसाधन विभाग कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 मार्च। इंद्रावती नदी और जोरानाला जल बंटवारा विवाद गहराता ही जा रहा है, जिसके चलते अब किसान आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हो गए हैं।

 विवाद का कोई निराकरण न निकलता देख अब किसान अपने परिवार के लोगों के साथ 19 मार्च को जल संसाधन विभाग घेराव करने की बात कह रहे हैं।

ज्ञात हो कि इंद्रावती का पानी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान लगातार पानी की मांग को लेकर आला अधिकारियों से लेकर सभी को अपनी परेशानियों को बता चुके हंै, लेकिन किसानों की समस्या की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान अब तक नहीं गया है, जिसके चलते अब मजबूरन किसान आंदोलन की राह पकड़ रहे हंै, पानी की मांग को लेकर बस्तर, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा के अलावा अन्य जगहों के सैकड़ों किसान अब 19 मार्च को जल संसाधन विभाग का घेराव करेगी।

 इस आंदोलन में किसान के परिवार में मौजूद महिला व बच्चे भी इस आंदोलन में शामिल होने की बात कह रहे हैं। इस मामले को लेकर इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।

इस मामले में किसानों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर किसान के द्वारा हर दरवाजे में गुहार लगाने के बाद कोई भी सुनवाई नही होने से नाराज बताए जा रहे है, किसानों की खड़ी फसल को पानी ना मिलने से सुख रही है, वही इंद्रावती नदी की जलधारा भी पूरी तरह से सूखने के साथ ही हिस्सों में पानी का बंटवारा होने से किसान काफी नाराज दिख रहे है।


अन्य पोस्ट