धमतरी

नपं कुरूद में अध्यक्ष ज्योति ने बनाई पीआईसी की कैबिनेट
17-Mar-2025 8:40 PM
नपं कुरूद में अध्यक्ष ज्योति ने बनाई पीआईसी की कैबिनेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 मार्च। नगर पंचायत कार्यालय कुरूद में अध्यक्ष- पार्षदों का शपथग्रहण, उपाध्यक्ष निर्वाचन और होली त्योहार के बाद नगर विकास के लिए काम-काज शुरू हो गया है। अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने सबसे पहले पी.आई.सी. का गठन कर पाँच सदस्यों को अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी है।

सोमवार को कार्यालयीन समय में दफ्तर पहुंचीं अध्यक्ष श्रीमति चन्द्राकर ने पीआईसी गठन कर उपाध्यक्ष देवव्रत साहू को शिक्षा, महिला बाल कल्याण, महेन्द्र गायकवाड़ को समान्य प्रशासन, मिथलेश बैस को राजस्व और बाजार, सितेश सिन्हा को खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा राजकुमारी ध्रुव को लोकनिर्माण की जिम्मेदारी दी है। इन सभी पांचों विभागों में पार्षदों को सभापति बनाया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों को विभागों का वितरण किया गया।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को 20 मार्च को पीआईसी. की पहली बैठक के लिए एजेण्डा तैयार करने, नवरात्र प्रारंभ में नगर विकास हेतु लोकार्पण-शिलान्यास के लिए तैयारी करने, 31 मार्च को परिषद की पहली बैठक तैयारी हेतु बजट तैयार करने का निर्देशों दिया। इसके अलावा उन्होंने  सभी पार्षदों को अपने वार्डों में कराये जाने वाले कार्यों के लिए अनुशंसा पत्र बजट पूर्व जमा कराने की समझाईश दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news