धमतरी

मंडल अध्यक्ष ने किया राशन दुकान का शुभारंभ
17-Mar-2025 8:38 PM
मंडल अध्यक्ष ने किया राशन दुकान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 17 मार्च। दूर दराज़ के ग्रामीणों को राशन लेने में आ रही परेशानी को दूर करने शासन ने नया राशन दुकान खोलने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मंदरौद में नया राशन दुकान का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने किया।

ग्राम पंचायत मंदरौद में नया राशन दुकान का शुभारंभ करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने कहा कि क्षेत्रिय विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में नया राशन दुकान खुल रहा है। कुरूद क्षेत्र प्रगति और उन्नति करे सभी गांव सर्व सुविधायुक्त हो यही हमारी कोशिश है।

इस मौके पर प्रेमचंद साहू,भीखम लहरें सरपंच,कंचन नारद साहू, मौजी राम गुरुजी,अशोक साहू, राजू कोसरिया,रमेश निषाद, हीरामन साहू,रामचरण साहू, रामकृष्ण टंडन,गजेंद्र साहू,पोखन आदि नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news