गरियाबंद

भाजपा नेता देवांगन ने क्षेत्रवासियों संग खेली होली
17-Mar-2025 6:40 PM
भाजपा नेता देवांगन ने क्षेत्रवासियों संग खेली होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 मार्च। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अपने मित्रों और क्षेत्र के युवाओं व शुभचिंतकों के साथ जमकर होली खेली।

होली के दिन सुबह किशोर ने उनके निवास में पहुंचे विभिन्न जनप्रतिनिधियों और समर्थकों के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेलते हुए उनका मुंह मीठा कराया। इसके बाद नगर में अपने मित्रों के साथ जमकर होली खेली। यहां देवांगन अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ अंचल के विभिन्न ग्राम पहुंचे और वहां युवाओं व शुभचिंतकों के साथ जमकर होली खेली। साथ ही वहां फाग गा रहे मंडलियों के बीच बैठकर नगाड़ा बजाकर लोगों को हैरान करते हुए उनकी खुशी दुगुनी कर दी।

 देवांगन ने सभी को रंगों के त्यौहार की बधाई देते हुए सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर होली के रंगों की तरह मिल-जुलकर रहते हुए अपनी-अपनी जिंदगी खुशियों से रंगीन करने की अपील की। क्षेत्र के युवा और उनके समर्थक किशोर को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news