‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। बर्खास्त बीएड शिक्षकों का धरना आज 17 वें दिन भी तूता में जारी रहा । कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए कहा है कि वर्तमान बजट सत्र में इन आदिवासी शिक्षकों की सेवा समाप्त के आदेश को तत्काल वापस लेने के लिए मंत्री परिषद् एवं विधानसभा में निर्णय किया जाए। क्योंकि प्रदेश का यह दोनों संस्था सर्वोच्च अधिकार प्राप्त संस्था है।
श्री झा ने आरोप लगाया है कि जैन समिति सरकार के इशारे पर काम करती है। आज तक समिति ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसका अर्थ है कि इसे टालमटोल करने के लिए ही कमेटी का गठन किया गया है। जैसा कि इसके पूर्व कमेटियों की गति हुई थी वही गति इस कमेटी का भी होने वाला है। आज आंदोलन के 17 वें दिन जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया गया।