‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। संयंत्र के धुएं से फैल रहे प्रदूषण को लेकर ग्रामीण युवकों ने संयंत्र कर्मी से मार पीट की।
रविवार शाम 5 बजे परसदा नेवरा निवासी दीपक साहू व साथी समीपस्थ नंदन स्पैंटल प्लांट में घुसे। और संयंत्र से निकलने वाले धुएं से गांव में फैल रहे प्रदूषण को लेकर विरोध करने लगे। और धुएं को बंद कराने की मांग करने लगे। इस पर उन्हे रोकने का प्रयास कर रहे संयंत्र कर्मी सुशांता कुमार पलटा सिंह के साथ गाली गलौज मारपीट की । सुशांता ने रात नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
धरसींवा के ग्राम सांकरा में पानी को लेकर मारपीट की । वृद्धा सकून साहू (65) रविवार शाम गांव के आजाद चौक स्थित एक बोर से पानी लेने गई थी। वहां रहने वाले तरूण वर्मा ने बोर अपने घर सामने होने से वृद्धा को पानी लेने से मना करते हुए हाथ मुक्के डंडे से मारपीट की ।
इसी तरह से रविवार रात न्यू गोंदवारा में महिला से गाली गलौज मारपीट की गई । बच्चों के बीच झगड़े को लेकर ताराचंद साहू, विक्की देवदास ने मीना गायकवाड़ के साथ गाली गलौज कर मार पीट की। इधर गंज पारा शराब दुकान के पास बाइक से धूल उडऩे उड़ाने को लेकर अभिषेक सोना व साथियों ने सागर सोनकर के साथ मारपीट की । खरोरा के ग्राम कठिया में कल रात उधारी कि रकम को लेकर अर्जुन गोड़ ने गजेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की ।
कबीर नगर के फेज -4शिव मंदिर के पास युवकों के दो गुट भिड़ गए। शनिवार रात मृत्युंजय चौबे,जीवन दीप,राजेंद्र उपाध्याय राजन और शुभम सिंह, गौरव आदर्श सिंह,करण सिंह के गुटों में यह मारपीट हुई।
इसमें लकड़ी का पटिया,शराब बोतलों का जमकर इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।