‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 17 मार्च। जिले के नोनबिर्रा क्षेत्र में स्थापित भारतमाला प्रोजेक्ट के कैंप से अज्ञात चोरों ने दो बैटरियों की चोरी कर ली। घटना होली की रात की बताई जा रही है, जब कुछ कर्मचारी छुट्टी पर गए हुए थे। कैंप इंचार्ज की शिकायत पर करतला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
नोनबिर्रा में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने अपना कैंप स्थापित किया है, जहां निर्माण सामग्री और अन्य जरूरी सामान रखा जाता है। साथ ही, यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है। रात में रोशनी की व्यवस्था के लिए वैकल्पिक तौर पर बैटरियां लगाई गई थीं, जिनमें से दो बैटरियां अज्ञात चोरों ने चुरा लीं।
घटना का पता तब चला जब होली की छुट्टी के बाद कर्मचारी कैंप पहुंचे और बैटरियां गायब मिलीं। इसके बाद कैंप इंचार्ज ने करतला पुलिस को सूचना दी। करतला थाना प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि चोरी गई बैटरियों की कीमत हजारों में आंकी गई है।