‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। नंदिनी थाना अतंर्गत डूमर में होली के दिन चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडों में सरकारी संपत्ति भी क्षतिग्रस्त हुई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है। दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
ग्राम सरपंच नरोत्तम ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने सूरज कुर्रे,आर्यन डहरिया,सागर देशलहरे,राहुल पाल,राजकुमार कुर्रे,राहुल कुर्रे,अजय कुर्रे,भुनेश कुर्रे,युगल किशोर कुर्रे,लक्की बंजारे,जित्तू ठाकुर,जितेश ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ धारा 333, 191(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 115(2) एवं 3 के तहत मामला दर्ज किया।
प्रार्थी के मुताबिक होली के दिन शाम करीब 7 बजे उसका भाई मिलन ठाकुर सरकारी नल पर हाथ-मुंह धो रहा था। उसी दौरान सूरज कुर्रे, आर्यन डहरिया, सागर देशलहरे,राहुल पाल गाली-गलौज देते हुए घूम रहे थे। जब भाई ने गाली गलौज देने मना किया, तो सभी हाथापाई करने पर उतारू हो गए, मोहल्ले की भीड़ इक_ा होते देख सभी वहाँ से भाग गए। दोबारा रात करीब 8 बजे लाठी-डंडों से लेस होकर वापस और उसके घर पर पत्थरबाजी किया।
वहीं, दूसरे पक्ष के देवीदास कुर्रे की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच नरोत्तम ठाकुर, भाई मिलन ठाकुर समेत गोपी ठाकुर,अजय राव, खोमन ध्रुव के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2) के तहत मामला दर्ज किया। प्रार्थी के मुताबिक उसके रिश्तेदार आर्यन, राहुल, सूरज कुर्रे तीनों बाइक से सामान लेने पुरानी बस्ती राम मंदिर के पास गए थे।
शाम करीब 7 बजे गांव के सरपंच नरोत्तम ठाकुर, गोपी ठाकुर, मिलन ठाकुर,अजय राव एवं खोमन ध्रुव सभी चुनाव की बात को लेकर गालियां देने लगे। साथ ही लाठी-डंडे से मारपीट की,जिससे आर्यन,राहुल,सूरज कुर्रे के सिर में चोटे आईं।