कवर्धा

अग्नि सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश
17-Mar-2025 2:28 PM
अग्नि सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कवर्धा,17 मार्च।
अग्नि सीजन 15 फरवरी से 15 जून  तक रहता है। इस अग्नि सीजन 2025 में वनों की अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने वनक्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र का सतत गश्ती कर आगजनी पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए निर्देश दिये जारी किये है। 

उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में समिति गठित कर क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहने, स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क बनाये रखने, सेटेलाईट के माध्यम से प्राप्त हो रहे सूचना के आधार पर तत्काल फायर प्वाईंट पर जाकर आग बुझाने, गांव में कोटवारो मुनादी कराने, लुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों से ग्रामीणों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने संबंधित निर्देश प्रसारित किये है। 

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्र के समस्त उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, स्थानीय वन अमला के द्वारा सतत् भ्रमण कर सेटेलाईट के माध्यम से प्राप्त हो रहे अग्नि प्वाईंट पर जाकर अग्नि बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा ने सभी अधिकारियों को होली त्यौहार में विशेष गश्ती कर आकस्मिक घटनाओं पर नजर रखने एवं वन, वन्यप्राणी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिये।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news