सूरजपुर

एकल विद्यालय के पांच दिनी प्रशिक्षण का समापन
17-Mar-2025 8:26 AM
एकल विद्यालय के पांच दिनी प्रशिक्षण का समापन

भैयाथान, 16 माच। ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी के सुप्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ में एकल विद्यालय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।

अतिथियों द्वारा अपने उद्धोधन में कुछ कमियां भी बताई गई, जिसे दूर करने के लिए बोला गया और समरसता व आचार्यों के गुण कार्यों के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में आचार्यों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तनसिंह सिद्धार्थ अभियान प्रमुख . हरिकेश्वर रजवाड़े प्राथमिक शिक्षा . बोधन राम प्रजापति शारीरिक शिक्षा प्रमुख. रामबुलारक गुर्जर संघ प्रमुख ओडग़ी . रामेश्वर यादव संघ प्रमुख भैयाथान. राम सुभग पाल संघ बिहारपुर सहित आचार्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट