‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के थाना मालेवाही की पुलिस ने 2 किलो के आईईडी को डिफ्यूज किया।
ज्ञात हो कि दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा थाना मालेवाही क्षेत्र के अंतर्गत 195 बटा. सीआरपीएफ व जिला बल थाना मालेवाही की संयुक्त टीम द्वारा रोड डिमानिंग और एरिया डोमिनेशन के लिए सातधार से मालेवाही की ओर रविवार की सुबह रवाना हुए थे। ग्राम मालेवाही से लगभग 2 किमी पहले टेकरी/पहाड़ी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया गया था, जिसे बीडीएस टीम द्वारा डिमाईनिंग दौरान डिटेक्ट किया गया, जिसे सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर ही डिस्पोज किया गया।