बस्तर

ओडिशा के देवमाली में फि़ल्म शूटिंग का वीडियो फैला
17-Mar-2025 8:18 AM
ओडिशा के देवमाली में फि़ल्म शूटिंग का वीडियो फैला

 कुछ दिन पहले महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पहुंचे थे जगदलपुर एयरपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 मार्च। जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के अलावा अन्य स्टार आये थे, जहाँ ओडिशा के देवमाली में निर्देशक राजामौली के द्वारा फि़ल्म की शूटिंग की जा रही थी। इस फि़ल्म की शूटिंग में बॉलीवुड की स्टार प्रियंका चोपड़ा भी आई हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग का कुछ वीडियो वायरल भी हुआ है।

ज्ञात हो कि ओडिशा के देवमाली में निर्देशक राजामौली के द्वारा फि़ल्म की शूटिंग की जा रही है। ओडिशा में बन रही फि़ल्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन पहुँच रहे हंै, जो फि़ल्म की शूटिंग को देखने लोगों में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है, वहीं आसपास के लोग फि़ल्म की शूटिंग को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं।

इस फि़ल्म में महेश बाबू के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी है, जिसे देखते हुए काफी जबरदस्त सेट भी बनाया गया है।

राजामौली के द्वारा ओडिशा के अलग-अलग लोकेशन में फि़ल्म की शूटिंग की जा रही है। चूंकि ओडि़सा बस्तर से लगा हुआ है, इसलिए देवमाली के पर्वत से लेकर खूबसूरत जगहों पर फि़ल्म की शूटिंग की जा रही है।

 राजामौली की फि़ल्म का नाम एसएसएमबी 29 बताया जा रहा है, वहीं ओडिशा के अलावा आसपास के लोगों को जब से इस फि़ल्म की शूटिंग ओडिशा के देवमाली में होने की जानकारी मिली है। लोग अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए सेट के आसपास सुबह से घूम रहे हैं।

इस फि़ल्म के लिए कोरापुट के जिला प्रशासन के द्वारा 25 मार्च तक अनुमति दी है, जिससे कि फि़ल्म की शूटिंग किया जा सके, वहीं स्टार को देखते हुए कड़ी संख्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news