महासमुन्द

कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन गंभीर
16-Mar-2025 4:47 PM
कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 मार्च।
महासमुंद से गुजरती राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन में शनिवार को भंवरपुर क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों को रोड क्रॉसिंग करते समय सरायपाली से बसना की ओर तेज रफ्तार में आ रहे कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे तीनों उछल कर रोड के दुसरे साइड जा गिरे। 

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला पहिया फट गया। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की ठोकर से तीनों के पैर फैक्चर हो गया है। वहीं एक के कमर में गंभीर चोट लगने से कमर का निचला हिस्सा भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। घटना की जानकारी पुलिस 112 एंबुलेंस को दी गई साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोर लाइन टोल प्लाजा की 1033 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायलों गालों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तीनों के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय महासमुंद रेफर किया है।

घायलों में टेमरी के तीन युवक संजय नेताम पिता धन सिंह नेताम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बड़ेटेमरी, जगदेव जगत पिता मोहितराम जगत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बड़ेटेमरी, एवं जग़साय जगत उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पालीडीह सरायपाली निवासी शामिल हैं। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news