बलौदा बाजार

आवास मित्रों का सम्मान
13-Mar-2025 3:21 PM
आवास मित्रों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मार्च।
कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री  आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो आवास मित्रों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमे विकासखंड सिमगा अंतर्गत पदस्थ आवास मित्र विनोद कुमार एवं देव कुमार शामिल हैं।

बताया गया कि वर्ष 2024 - 25 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास पूर्ण कराने वाले जिले में  बलौदाबाजार- भाटापारा प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिले को 48079 आवास  निर्माण का लक्ष्य मिला है जिसके विरुद्ध अब तक 38224 आवास स्वीकृत किये गये हैं । इनमे से 17668 आवास निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की राशि जारी कर दी गई हैं एवं 7930 आवास पूर्ण हो गए हैं।

ज्ञातव्य  है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने विगत दिनों प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा बैठक में तेजी से एवं गुणवापूर्ण आवास निर्माण कारने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवास मित्रों को  सम्मानित करने के निर्देश दिये थे।  जिले में आवास मित्रो के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आवास निर्माण पूरा हो सके।


अन्य पोस्ट