‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को तहसील सुहेला में घटित घटना के कारण जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज हेतु भर्ती किसान हीरालाल साहु से मिलने पहुंचे।
उन्होंने किसान एवं उनके परिजनों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने हीरालाल की बेहतर इलाज सुनिश्चित करने उपस्थित चिकत्सकों को निर्देशित किया।कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम सिमगा को आदेशित किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अतिशीघ्र जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत किया जाए।