‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च । नवापारा नगर से लगे महानदी में मार्च आते ही जलस्तर में कमी आ गई है। नदी सूखने लगी है। महानदी में बने नलकूप से नवापारा में पानी की सप्लाई की जाती है।
नवापारा में जलस्तर के गिरते स्तर को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू ने मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा से मार्गदर्शन प्राप्त कर विधायक इंद्र कुमार साहू को इस संदर्भ में ध्यान दिलाया। परिणामस्वरूप विधायक इंद्रकुमार साहू के पहल पर धमतरी गंगरेल के नहर क्रमांक 12 से दुलना एनीकेट के रास्ते महानदी में पानी लाया जाएगा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में महानदी में पानी पहुंच जाएगा। जिसके लिए उनके द्वारा नवापारा महानदी एवं नहर क्रमांक 12 पर जाकर स्थल निरीक्षण किया गया है।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर की समस्या के समाधान लिए तत्काल प्रयास किया जाएगा एवं लोगो की सुझावों के अनुरूप समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।