‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 मार्च। परिक्षेत्र साहू समाज तर्रागोंदी व मानस शक्ति केंद्र कोर्रा द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच व जनपद सदस्यों को रामचरितमानस ग्रन्थ भेंट कर बधाई दी।
नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू को बधाई देते हुए गिरधारी साहू नें कहा कि मानस से प्रेरणा लेकर राम राज्य की संकल्पना के साथ जनता की सेवा करने जंहा किसी प्रकार से लोगो का अन्याय न हो।
भोलाराम साहू नें कहा कि पहली बार विकासखंड के अंतिम छोर से जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुएं हैं इससे निश्चित ही विकास अंतिम छोर तक पंहुंचेगा। जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्र में भौतिक, सामाजिक,धार्मिक विकास व संस्कारवान समाज के निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन ने सम्मान भेंट हेतु सभी का आभार माना।
इनके साथ साथ जनपद सदस्य डीकेश्वरी साहू व सरपंच चोवाराम साहू तर्रागोंदी, प्रीति साहू जोरातराई, उर्वशी जुगदेही, खिलेश्वरी ध्रुव हंचलपुर, ऋषि कुमार साहू रामपुर,पूर्णिमा धनकर गाड़ाडीह,विनय साहू पचपेड़ी,छबीलेश सिन्हा सेमरा सि,अनिल राव सिलौटी का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर चमनलाल साहू, सालिक राम,सविता गंजीर,कांति साहू,चित्ररेखा, डीआर साहू, छत्रसेन,धनेश,भगवती, हीरालाल,प्रकाश साहू, डोमेन साहू,मानूराम,दानीराम,माखन लाल,हरबन साहू आदि उपस्थित थे।