दन्तेवाड़ा

नेशनल लोक अदालत: एक करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
11-Mar-2025 9:34 AM
नेशनल लोक अदालत:  एक करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 मार्च। नेशनल लोक अदालत में तीनों राजस्व जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं बचेली के न्यायालय में कुल 8 खंडपीठों का गठन किया गया था।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश विजय होता द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारियों, न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उन्होंने नेशनल लोक अदालत में गठित समस्त खंडपीठों का निरीक्षण किया एवं राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये प्रकरणों में पक्षकारों को पौधा देकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।

   इस नेशनल लोक अदालत में सभी न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 3894 रखे गये थे, जिनमें से कुल- 3794 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 1,16,00,777 राशि के अवार्ड पारित किये गये। उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था। नेशनल लोक अदालत में  मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ - 1 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला न्यायाधीश विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 20,72,776 का अवार्ड पारित किया गया। खंडपीठ कमांक-2, न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री हरिश कुमार अवस्थी के न्यायालय के प्रकरणों में कुल 1 प्रकरण का निराकरण किया गया। खंडपीठ कमांक 3, में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश,  श्री प्रवीण कुमार प्रधान, द्वारा कुल- 01 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निराकरण करते हुए 12,00,000 का अवार्ड, तथा 09 आपराधिक अपील के प्रकरणों का निराकरण करते हुए 36,62,000 रू0 का अवार्ड, पारित किया गया।  इसी प्रकार खण्डपीठ क्रमांक-4, में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट, श्री शैलेश कुमार शर्मा, द्वारा कुल- 03 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, 05 सिविल प्रकरण एवं 01 आपराधिक प्रकरण का निराकरण करते हुए कुल 37.70,201 रू0 का अवार्ड पारित किया गया।

उक्त नेशनल लोक अदालत के आयोजन में न्यायालयीन कर्मचारी पैरालीगल वालंटियर जिला प्रशासन जिला पंचायत नगर पालिका, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग एवं समस्त बैंको की भागीदारी रही।  नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए नालसा एवं सालसा द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर निर्मित लघु फिल्मों का प्रसारण न्यायालय भवन में लगे हुये टी.वी. स्क्रीन पर किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दंतेवाड़ा एवं बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल- 3771 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया।


अन्य पोस्ट