दन्तेवाड़ा

पालिकाध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने गायों के लिए रखा कोटना
11-Mar-2025 9:33 AM
पालिकाध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने गायों के लिए रखा कोटना

बचेली, 10 मार्च। आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए बचेली पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं वार्ड 13 पार्षद एवं पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी के सहयोग से वार्ड में अलग-अलग स्थानों पर गौ माताओं एवं अन्य पशुओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। 

संपूर्ण वार्ड में अलग अलग स्थानों पर पानी रखने का टब लगाया जा रहा है, जिससे भीषण गर्मी में पशुओं को पानी पीने में असुविधा ना हो। वार्ड वासियों ने टब का वितरण करने वाले वहां की पूजा की एवं नारियल फोडक़र तिलक लगाकर शुरुआत की।  इस नेक कार्य में सहयोग देने वाले लोगों में अनुसुइया भोपले, ईश्वर राव, मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती सहित वार्ड 13 के वार्डवासी भी शामिल रहे।  अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के इस कार्य की नगर भर में प्रशंसा हो रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news