मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने लगाई स्वच्छता दौड़
10-Mar-2025 2:22 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने लगाई स्वच्छता दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 मार्च। मनेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत खडग़वां में स्वच्छताग्राही महिलाओं स्वच्छता सेवकों का सम्मान किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक राजेश जैन ने उपस्थित स्वच्छता सेवकों रूपवती, सुषमा, सुमित्रा, साधना सोनमती, राजकली, पीरन बाई, ललिता, सुषमा एवं सावित्री के पैर धुलकर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। इस दौरान वॉश रन (स्वच्छता दौड़) के आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया। प्रथम स्थान कविता ने प्राप्त किया। इसी क्रम में रीना साहू द्वितीय एवं आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम समापन के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों एवं महिलाओं ने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता हेतु शपथ ली की हम सर्वजानिक स्थलों पर गंदगी नहीं करेंगे और न करने देंगे साथ ही स्वच्छता के प्रति स्वयं के व्यवहार में परिवर्तन करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे एवं सदैव स्वच्छता हेतु हर सप्ताह श्रमदान कर स्वच्छता को बढ़ावा देंगे ताकि हमारा गांव, जिला एवं प्रदेश स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर एवं समृद्ध बन सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप धनंजय पांडेय प्रदेश कार्यकारी सदस्य, जनपद सीईओ रूपेश बंजारे, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, प्रभारी एसबीएम राजकुमार लकरा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news