जशपुर

सरकारी गाड़ी में नशे में धुत आबकारी कर्मी भिड़े, सडक़ पर मारपीट, मामला दर्ज
03-Mar-2025 10:22 PM
सरकारी गाड़ी में नशे में धुत आबकारी कर्मी भिड़े, सडक़ पर मारपीट, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 मार्च। जशपुर जिले के कुनकुरी-लवाकेरा राजमार्ग शनिवार रात एक अजीबोगरीब घटना का गवाह बना, जब आबकारी विभाग से जुड़े दो कर्मचारियों ने नशे में धुत होकर सडक़ को ही अखाड़ा बना दिया। सरकारी वाहन में सवार ये दोनों कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब पीने के बाद आपस में ऐसे भिड़े कि राहगीरों को बीच-बचाव करना पड़ा।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा वाहन चालक विनय सिंह के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में धारा 185 एमवी एक्ट के तहत भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार रात कुनकुरी-लवाकेरा राजमार्ग पर ग्राम कुंजारा सीमा के पास उस समय हंगामा मच गया, जब आबकारी विभाग से जुड़े दो कर्मचारी शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। यह घटना लगभग रात 7 से 8 बजे के बीच घटी, जब स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक सीजी 04 डीएफ 0320), जिसमें ऑन-ड्यूटी आबकारी विभाग की पर्ची लगी थी, में सवार दो व्यक्तियों के बीच जमकर मारपीट हुई।

घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस दल मौके पर पहुंचा और वाहन चालक विनय सिंह को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका साथी गार्ड अनिल मिंज मौके से बस पकडक़र भाग निकला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे कुनकुरी में बस से उतारकर पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कॉर्पियो वाहन आबकारी विभाग के अधीन कार्य कर रही सीएमएस कंपनी का था, जो सरकारी शराब दुकानों से बिक्री की राशि एकत्रित करने का कार्य करता है। शनिवार को विनय सिंह और अनिल मिंज जशपुर से राशि संग्रह करने निकले थे। राशि बैंक में जमा करने के बाद वे जशपुर लौट रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहीं शराब का सेवन कर लिया। नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।

घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक विनय सिंह को वाहन सहित थाने ले आई। वहीं गार्ड अनिल मिंज को कुनकुरी में बस से उतारकर पकड़ लिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news