कवर्धा

जिला कार्यालय में सहायक ग्रेड-02 को दी विदाई
01-Mar-2025 7:42 PM
जिला कार्यालय में सहायक ग्रेड-02 को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 1 मार्च। जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02  सुरेश देवांगन को शुक्रवार उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के बाद भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में अपर कलेक्टर मुकेश रावटे, नरेन्द्र पैकरा, विनय पोयाम और डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन ने सुरेश देवांगन को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया।

सुरेश देवांगन ने 15 फरवरी 1999 को सहायक ग्रेड-03 के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी और तब से उन्होंने जिला कार्यालय में विभिन्न शाखाओं में अपनी सेवाएं दीं। अपने 26 साल के करियर में उन्होंने साख्यिकी लिपिक, खाद्य शाखा, खनिज शाखा, प्रोटोकॉल शाखा, वरिष्ठ लिपिक, लाईसेंस शाखा, डीएमएफ और जिला नाजिर शाखा जैसी महत्वपूर्ण शाखाओं में कार्य किया।

सुरेश देवांगन 20 जुलाई 2007 को उन्हें सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदोन्नति मिली, जिसके बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को और भी उत्साह और समर्पण के साथ निभाया। श्री देवांगन ने अपने सेवा काल में निरंतर 26 वर्षों, 1 सप्ताह और 6 दिन तक कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों में कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल अपने विभागीय कार्यों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से अंजाम दिया, बल्कि सहकर्मियों के साथ अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और सहयोग भावना से भी सभी का दिल जीता। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उनके समर्पण और कार्यकुशलता की सराहना की गई, और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। श्री देवांगन ने भी अपने सहकर्मियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जिला कार्यालय में बिताए गए समय की हमेशा याद रहेगी। समारोह के अंत में अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री देवांगन का योगदान जिला कार्यालय के कार्य में हमेशा एक प्रेरणा के रूप में रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news