रायपुर

एक माह बाद ही सडक़ की गिट्टी बाहर
18-Feb-2025 6:28 PM
एक माह बाद ही सडक़ की गिट्टी बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। राजधानी में मोवा फ्लाई ओवर के ऊपर बनी सडक़ में भष्ट्राचार उजागर होने के बाद अब नगर निगम जोन 9 में सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार सामने आया है। सड्डू में महज एक माह पहले 50 लाख रुपए से बनी कांक्रीट की सडक़ की ऊपरी परत पूरी तरह उखडऩे लगी है। कांक्रीटीकरण में इस कदर सीमेंट की चोरी की गई है की रेत पूरी तरह अलग हो गई है और गिट्टी का मुंह साफ दिखाई दे रहा है। धूल के कारण इस सडक़ पर चलना मुश्किल हो रहा है। टूकड़ों में बनी सडक़ को मजबूती देने के बीच में सरिया डाला जाता है, इसे भी नहीं डाला गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news