रायपुर

छत्तीसगढ़ में दूध उत्पादन बढ़ाने सरकार ने बनाई 5 करोड़ की योजना
18-Feb-2025 4:35 PM
छत्तीसगढ़ में दूध उत्पादन बढ़ाने सरकार ने बनाई 5 करोड़ की योजना

सीएम साय ने एनडीडीबी अध्यक्ष के साथ की समीक्षा

एनडीडीबी ने बनाई 6 जिलों के लिए योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में   बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बीते  दिसंबर  में राज्य सरकार और एनडीडीबी के बीच हुए समझौते के बाद छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।  उनके साथ एनडीडीबी को चेयरमेन मिनिष शाह भी रहे ।

मुख्यमंत्री श्री साय ने  बताया कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता में तैयार  पायलट प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 जिलों को शामिल किया गया है और सफल क्रियान्वयन के बाद इसे पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ, प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता में वृद्धि और सरप्लस दूध के उपयोग को लेकर ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दूध उत्पादन से जुड़े किसानों और पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को बढ़ा सकें।

बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड  के चेयरमैन  मिनिष शाह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन 58 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन करने के बाद, दुग्ध उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से पशुपालकों को आधुनिक तकनीक और मशीनों से दूध की गुणवत्ता जांच और तत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी। बायोगैस और बायो-फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना से पशुपालकों की अतिरिक्त आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों से  डेयरी विकास, पशु उत्पादकता संवर्धन, पशु प्रजनन और पशु पोषण को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक योजना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, संचालक पशुपालन  रिमिजियूस एक्का  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news