‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 फरवरी। बीती रात आधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर एक स्कूटी सवार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट के बाद उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि शिवाजी चौक दादर रोड चरोदा बस्ती निवासी अभिषेक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने पिता के साथ मोमोस दुकान में काम करता है। करीब 15-20 दिन पहले करन गुप्ता अपने साथियों के साथ प्रार्थी के घर पहुंचा, जहां अजीत सोलंकी के साथ दोस्ती रखने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने अजीत से मेलजोल बंद कर दिया। रविवार रात उसके पिता ठेला दुकान बंद कर घर चले गए। जबकि वह डेली निड्स दुकान में सामान लेने रूक गया। सामान लेने के बाद स्कूटी से घर जा रहा था।
रात करीब 11.45 बजे बिजली ऑफिस दादर रोड चरोदा के पास पहुंचा था कि रास्ते में करन गुप्ता, मौसम वर्मा, प्रिसं सिंदे, प्रदीप सोलंकी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी स्कूटी रुकवा ली। इसके उसके साथ हाथ-मुक्का व बेल्ट से मारपीट शुरू कर दिया। उसके चोटिल होने के बाद आरोपीगण उसका मोबाइल लूट कर अपने साथ ले गए। इस बीच परिजनों को घटना की जानकारी होने पर उनके साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 309(6), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने नामजद आरोपी करन गुप्ता, मौसम वर्मा, प्रिंस सिंदे, प्रदीप सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।