‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 फरवरी। धमतरी और मगरलोड तहसील में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे के बाद भी कई केंद्रों में जारी रहा। धमतरी और मगरलोड तहसील के 406 केंद्रों में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।
सोमवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुआ। पहले चरण में 156 पंचायतों में सरपंच 156 समेत पंच 1627, जनपद सदस्य 48 और 13 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 4407 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय होगा। प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धमतरी और मगरलोड विकासखंड के 2 लाख 39 हजार 110 मतदाता है। बता दें कि धमतरी के बिरेतरा में पहले ही सरपंच निर्विरोध हुए है।
मुख्यालय में होगी विजेताओं के नाम घोषित
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम ने बताया कि मतदान के बाद देर- शाम को बूथों में ही मतों की गणना होगी। पंच पद के लिए जीत-हार का पता तो चल जाएगा, लेकिन सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतपत्रों का गणना के बाद इसका टेबुलेशन कार्य खंड मुख्यालय में होगा। पहले चरण में 17 फरवरी को होने वाली चुनाव का 20 को परिणाम घोषित होगा। 20 फरवरी को होने वाले चुनाव का परिणाम 23 फरवरी को तथा 23 फरवरी को होने वाले चुनाव का टेबुलेशन कार्य के बाद 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी।
त्रि-स्तरीय पंचायत में इतने प्रत्याशी
तहसील- पंच- सरपंच- जनपद सदस्य
धमतरी- 1050- 93- 25
कुल प्रत्याशी- 2427- 326- 60
मगरलोड- 577- 63- 23
कुल प्रत्याशी- 1278- 210- 67