बस्तर

दिनदहाड़े बुजुर्गों को पैसा बांटने निकले कर्मचारी को रोक 3 बाइक सवारों ने 8 लाख लूटे
16-Feb-2025 9:59 PM
दिनदहाड़े बुजुर्गों को पैसा बांटने निकले कर्मचारी को रोक 3 बाइक सवारों ने 8 लाख लूटे

 नाकों में बढ़ी पुलिस की तैनाती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 फरवरी। जगदलपुर शहर से करीब 45 किमी दूर ओडिशा सीमा से लगे बोरिगुमा में 3 बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग की गाड़ी को रोककर उसके पास रखे बैग को छीनने के साथ ही उसे सडक़ पर गिरा करीब 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही ओडि़सा सीमा से लेकर बस्तर सीमा में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को वृद्धजनों को बांटने के लिए ब्लॉक कार्यालय का कर्मचारी अर्जुन पोटे बैंक से पैसा निकालकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस कार्यालय आ रहा था कि अचानक 3 मोटरसाइकिल सवार जिसमें 6 युवकों ने चाकू के नोक पर बुजुर्ग को रोकते हुए उसके पास रखे बैग को छीन लिया, साथ ही बुजुर्ग का मोबाइल भी दूर फेंकते हुए बैग में रखे 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

बुजुर्ग ने किसी तरह से अपने फोन को लेकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने जैसे ही लूट की जानकारी मिली।

ओडिशा सीमा से लगे सभी आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों की फ़ोटो को वायरल कर दिया है, जिससे कि आरोपियों की शिनाख्त हो सके, फिलहाल सीमाओं पर जवान तैनात है, वहीं लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

इस मामले में थाना प्रभारी ईश्वर टांडी ने बताया कि घटना के बाद से लुटेरों की तलाश की जा रही है, वहीं जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं मिला है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news