बीजापुर

रुद्रारम में झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर, दवाइयां समेत मशीनें जब्त
16-Feb-2025 9:59 PM
रुद्रारम में झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर, दवाइयां समेत मशीनें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 16 फरवरी। रुद्रारम गांव में शनिवार को अवैध प्रैक्टिस करते हुए युवक को संयुक्त टीम ने धर दबोचा। अवैध क्लिनिक संचालन कर रहे युवक पर केस दर्ज किया गया है।

झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए है। एसडीएम यशवंत नाग, बीएमओ डॉ. चलापति राव,  थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े की संयुक्त टीम ने रुद्रारम के एक निजी मकान में छापा मारा। वहां  प्रवीण पागे बिना डिग्री के अवैध क्लिनिक चला रहा था, उसके पास न ही कोई डिग्री थी और न ही कोई दस्तावेज मिले थे।

अधिकारियों ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया। आरोपी के पास से दवाइयां, बीपी मशीन, शुगर मशीन के साथ अन्य सामान जब्त  किए गए।

बताया गया है कि कई दिनों से प्रवीण यह अवैध क्लिनिक का संचालन कर रहा था और लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news