अध्यक्ष रमन सहित पार्षद पद के 12 उम्मीदवारों की बड़ी जीत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार के द्वारा नगर पंचायत रामानुजगंज को उन्नयन कर नगर पालिका बनाने के बाद हुए प्रथम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सहित पार्षद पद के 12 उम्मीदवारों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।
भाजपा को मिली इस ऐतिहासिक जीत को नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में रमन अग्रवाल के 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नगर में हुए विभिन्न विकास कार्यों के साथ साथ भाजपा की गारंटी और विष्णुदेव सरकार के 13 महीने के कार्यकाल के दौरान नगर में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता की स्वीकार्यता समझी जा रही है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार घोषित करने के पूर्व कई दावेदार थे एवं सबके टिकट को लेकर अपने-अपने दावे थे। इस बीच भाजपा के अंदरूनी सर्वे, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम की सहमति के बाद नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार के लिए रमन अग्रवाल के नाम पर मोहर लगी। जिसके बाद से ही उनके जीत के कयास लोगों ने लगाना शुरू कर दिए थे। पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के लोग भी उनकी उम्मीदवारी को काफी मजबूत मान रहे थे। जिस प्रकार से रमन अग्रवाल के जन संपर्क के दौरान के साथ साथ प्रचार के अंतिम दिन हुए नुक्कड़ सभा में जन सैलाब उमड़ा उससे उनके जीत को लेकर करीब करीब लोग आश्वस्त हो गए थे। रमन अग्रवाल ने नगर पालिका के 15 वार्डो में बढ़त बनाते हुए 2865 मतों से 12 पार्षदों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
भीतरघात की नगर में होती रही चर्चा
रमन अग्रवाल को तीसरी बार टिकट मिलने के बाद भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा लगातार रमन अग्रवाल के खिलाफ माहौल बनाने में कोई कमी नहीं की। यहां तक की अंदरूनी भीतरघात की भी चर्चा नगर में पूरे चुनाव के परिणाम निकलने तक होती रही। भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का भी काम किया गया।
पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को तीसरे
नंबर पर धकेला
नगर के 15 वार्डों में पार्षद एवं अध्यक्ष पद में सीधी टक्कर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच थी, परंतु सबसे दिलचस्प मुकाबला तो वार्ड क्रमांक 2 में देखने को मिला, जहां निर्दलीय इम्तियाज अंसारी के द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवार को तीसरे नंबर पर धकेलते हुए 213 मत प्राप्त किया। मात्र पांच मतों से इम्तियाज की हार हुई। वहीं वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद के निर्दलीय उम्मीदवार आशीष गुप्ता ने 187 मत प्राप्त किया। यहां भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 में भी निर्दलीय अजय कुमार गुप्ता ने 197 मत प्राप्त कर कांग्रेस को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
मुद्दों के आधार पर मांगा वोट
रामानुजगंज नगर पालिका चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि भाजपा के अध्यक्ष सहित पार्षद पद के उम्मीदवारों के द्वारा अपने विपक्ष के उम्मीदवार के खिलाफ किसी प्रकार के आरोप न लगाकर विकास के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा गया। नगर पंचायत चुनाव के दौरान कई बार पक्ष विपक्ष के उम्मीदवारों पर कई प्रकार के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं परंतु इस बार भाजपा ने रणनीति बदलते हुए विष्णुदेव सरकार में हुए विकास कार्यों को आधार बनाते हुए विकास के मुद्दों पर पूरा चुनाव लडा।
नेताम की नुक्कड़ सभा ने भाजपा
के पक्ष में माहौल बनाया
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम के द्वारा नगर पालिका चुनाव के दौरान भारत माता चौक में किए गए नुक्कड़ सभा ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य किया। उनके भाजपा नेताओं के सख्त संदेश के बाद कुछ नेताओं को छोडक़र पूरी बीजेपी एकजुट नजर आई। पुराने भाजपा के कार्यकर्ता भी इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कार्य करते दिखे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री के बयान की भी चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मधु गुप्ता सहित पार्षदों के पक्ष में प्रचार करने आए पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा रमन अग्रवाल के विरोध में उनके ही पार्टी के लोगों के द्वारा उनसे संपर्क स्थापित किए जाने की बात कही गई थी, जिसे लेकर पूरे चुनाव के दौरान खूब चर्चा होती रही कि आखिर में भाजपा का कौन नेता है जो उनसे संपर्क स्थापित कर रमन अग्रवाल को हारना चाहता था।
साय, रमन, नेताम ने दी बधाई
रामानुजगंज नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष सहित पार्षदों के ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सासंद चिन्तामनी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने रमन अग्रवाल से बात कर जीत की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
मुस्लिम समाज के द्वारा खुलकर भाजपा के पक्ष में किया प्रचार
भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमन अग्रवाल सहित 12 पार्षद पद के उम्मीदवारों के जीत में मुस्लिम समाज के लोगों का भी बड़ा योगदान माना जा रहा है। विदित हो कि रमन अग्रवाल ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा वर्षों से की जा रही विभिन्न मांगों को पूरा करते हुए कई प्रकार से उनकी सहायता की थी, जिससे मुस्लिम समाज के लोग खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य करते दिखे मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करने से जीत का अंतर बढ़ा।