रायपुर
मप्र की शराब के साथ थार जब्त एक गिरफ्तार
16-Feb-2025 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 फरवरी। मध्यप्रदेश में बनी 72 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब सहित महिंद्रा थार जप्त किया है। शनिवार को ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर में दबिश देकर कन्हेरा निवासी आरोपी त्रिलोक निषाद की महिंद्रा थार क्रमांक ष्टत्र 07 क्च॥ 8118 में रखे हुए 8 कार्टून पेटियों में भरा 400 नग पाव मध्यप्रदेश प्रान्त की अवैध गोवा व्हिस्की मात्रा 72 बल्क लीटर कीमत 54000 तथा वाहन मूल्य 800000/- कुल कीमत 854000/- जप्त किया। उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैरजामनतीय धारा 34(2) , 36, व 59(क ) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे