रायपुर, 16 फरवरी। भारतीय जीवन बीमा निगम के सर्वोच्च क्लब कॉर्पोरेट क्लब का सम्मेलन सिडनी में 17 से 23 फरवरी तक आयोजित है। जहां सिडनी ऑस्ट्रेलिया में मनोज कुमार राठी एवं शीतल राठी (राठी दंपति) अभिकर्ता का सम्मान होगा । मनोज कुमार राठी व शीतल राठी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में प्रथम कॉर्पोरेट क्लब दंपति है जो अधिक समय से कॉर्पोरेट क्लब में रायपुर मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनकी उपलब्धि पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, विपणन प्रबंधक जी. बी. सत्यनारायण, प्रबंधक विक्रय दिलीप सीठा शाखा प्रबंधक वासुदेव पंसारी सहायक शाखा प्रबंधक शिखा पांडे ने उन्हें बधाई दिया उपरोक्त उपलब्धि डीआर गजेंद्र विकास अधिकारी के नेतृत्व में उन्होंने प्राप्त किया।