‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फऱवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में शनिवार क़ो मतगणना पूर्ण होने के बाद विजयी घोषित हुए अभ्यर्थियों क़ो रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचन प्रणाम पत्र सौंपा। इसके साथ ही जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न हो गया।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष व पार्षद पद पर निर्वाचित हुए अभ्यर्थियों क़ो रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री दीप्ति गोते नें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होने नगर पालिका अध्यक्ष पद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक जैन को विजयी होने पर उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया।
इसीतरह नगर पालिका परिषद भाटापारा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी शर्मा, नगर पालिका परिषद सिमगा में निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया, नगर पंचायत पलारी में इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोपी साहु, नगर पंचायत लवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव मंगल चौहान, नगर पंचायत कसडोल में भारतीय जनता
पार्टी के प्रत्याशी नागेश्वर साहू,नगर पंचायत टुंडरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छतराम साहु एवं रोहांसी नगर पंचायत में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नंदेश्वर कुमार साहु विजयी घोषित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।
नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से अंजनी गोविन्द पात्रे, वार्ड क्रमांक 2 से अमितेश नेताम, वार्ड क्रमांक 3 से रेखा पटेल,वार्ड क्रमांक 4 से श्रद्धा मनीष वर्मा, वार्ड क्रमांक 5 से रोहित साहु, वार्ड क्रमांक 6 से हरजीत सिंह सलूजा,वार्ड क्रमांक 7 से लोकेश कुमार,वार्ड क्रमांक 8 से सतीश पटेल वार्ड क्रमांक 9 से जीतेन्द्र कुमार डडसेना, वार्ड क्रमांक 10 से मनोज कांत पुरेना, वार्ड क्रमांक 11 से सुरेश कुमार घृतलहरे, वार्ड क्रमांक 12 से गौतम सिंह चौहान,वार्ड क्रमांक 13 से चंद्रशेखर गुप्ता, वार्ड क्रमांक 14 से आदित्य गुप्ता, वार्ड क्रमांक 15 से डिगेश्वरी नामदेव,वार्ड क्रमांक 16 से मंजू होरेलाल फेकर, वार्ड क्रमांक 17 से शेख सलमान, वार्ड क्रमांक 18 से कन्हैया सेन,वार्ड क्रमांक 19 से प्रिया शशिभूषण शुक्ला, वार्ड क्रमांक 20 से ममता सुभाष राव वार्ड क्रमांक 21 से से जितेंद्र महोले निर्वाचित हुए।