दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आभार जताया।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने सामान्य प्रेक्षक अरविन्द शर्मा सहित मतगणना दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों, निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों तथा जवानों सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों तथा कार्यकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित मतगणना प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सभी लोगों के सक्रिय सहभागिता और सहयोग प्रदान करने के फलस्वरूप यह महत्ती कार्य को सम्पादित करने में सफलता मिली है। उन्होंने इस हेतु सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी पुन: सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा सभी लोगों से किया है।