दुर्ग

विश्व रेडियो दिवस पर हैप्पी ग्रुप की परिचर्चा
14-Feb-2025 4:37 PM
विश्व रेडियो दिवस पर हैप्पी ग्रुप की परिचर्चा

भिलाई नगर। गुरुवार विश्व रेडियो दिवस होने के अवसर पर नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर भेलवा तालाब में हैप्पी ग्रुप के सदस्यों ने विश्व रेडियो दिवस मनाया पुराने दिनों को याद करते हुए। परिचर्चा आयोजित की नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया रेडियो अभी भी प्रासंगिक है जब से प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम आ रहा है लोगों की रेडियो के प्रति रुझान और बढ़ गई है।

डॉ. रवि कौरा ने कहा -जब दूरदर्शन टीवी का कोई माध्यम नहीं था तब रेडियो पर क्रिकेट  हॉकी की कंमेट्री सुनने के लिए लोग पान ठेलो पर खड़े हो जाते थे। एक तरफ पढ़ाई होती थी दूसरे तरफ कमेंट्री सुनते रहते थे। सुशील जोशी की आंखों देखा हाल सुन के लगता था कि हम लोग क्रिकेट के मैदान में बैठकर मैच देख रहे हैं। बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया विविध भारती बरसाती भैया का कृषि का संदेश का समय सबको याद रहता था। 

प्रदीप डालमिया ने बताया एक ही जगह पर बैंड बदल दो दो-दो कार्यक्रम सुनने को मिलते थे एक अलग ही जुनून था। बसंत चौबे ने अनुभव साझा करते हुए बताया हमारे दादाजी खेत में रेडियो लेकर जाते थे वहीं पर समाचार सुनते थे वहा से करके पूरे देश की खबर गांव वालों को  बताते बहुत खुश होते थे। 

परिचर्चा के दौरान उद्योगपति सुभाष गुलाटी, सुबोध अग्रवाल, भारत विकास परिषद के सचिव जितेंद्र सिंह, डॉक्टर ललित पोपट,  संजय भाटिया, तुलसी  भमवानी, विवेक चतुर्वेदी, नरेश गुप्ता, सौरभ भारद्वाज, रमेश साहू, शैलेंद्र परिहार, राजकुमार भल्ला, एम राजू, एमपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news