महासमुन्द

संत रविदास जयंती पर भजन संध्या-आरती-कलश यात्रा
14-Feb-2025 2:44 PM
संत रविदास जयंती पर भजन संध्या-आरती-कलश यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 फरवरी। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज क ी जयंती पर सर्व हिंदू समाज महासमुंद के सदस्यों ने संत रविदास मंदिर दलदली रोड महासमुंद पहुंच कर संत रविदास समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं आरती में सम्मिलित हुए। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई।

सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने  संत शिरोमणि रविदास महाराज के मूर्ति पर पुष्पमाला एवं श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इस बीच भजन के माध्यम से संत रविदास के महिमा को भजन के माध्यम से लोगों को बताया गया।

बताया गया कि संत रविदास को रामदास, गुरु रविदास, रैदास, संत रविदास के नाम से भी जाना जाता है। काशी में जन्मे रविदास के अनुसार जन्म से कोई ऊंच-नीच नहीं होता। कर्म से व्यक्ति बड़ा होता है। जाति कोई भी हो भक्ति भाव से ही सभी का उद्धार होगा।

रविदास जी का सनातन वैदिक धर्म पर परम् आस्था था और वे वेद को सत्य ज्ञान की पुस्तक मानते थे। संत रविदास ने उच्च नीच की भावना तथा ईश्वर भक्ति के नाम पर होने वाली विवाद को सारहीन तथा निरर्थक बतलाया है।

उन्होंने सब को परस्पर मिल जुल कर प्रेम पूर्वक रहने का उपदेश दिया। इस बीच सर्व हिंदू समाज के चंद्र बदन मिश्रा,भरत चन्द्राकर,बिपिन महंती,नितीश श्रीवास्तव,सुनील श्रीवास्तव,श्रीकांत नसारे,उत्तम वर्मा,सुरेंद्र महाराज,नरेश नायक आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट