‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 फरवरी। भोपालपटनम पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 फरवरी की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुम्मर समैया की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई है। प्रकरण में थाना भोपालपटनम में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
जांच में गवाहों के कथन व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पा संदेही सुनारकर उर्फ समैया से पूछताछ करने पर बताया गया कि मृतक कुम्मर समैया के द्वारा सोने के लिए मना करने पर शराब के नशे में पास रखे डंडे से सिर पर वार कर हत्या करने की बात स्वीकार की।
प्रकरण में हत्या के आरोपी सुनारकर सुमन उर्फ संमैया को हत्या में प्रयुक्त आलाजबर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध भोपालपटनम थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।