‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के पोन्दुम में पिता के द्वारा रोजाना होने वाले विवाद से परेशान बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करते हुए कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोन्दुम में 8 व 9 फरवरी की रात को पिता हड़मो मण्डावी की उसके बेटे संतोष मंडावी के साथ मुर्गा दारू को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पिता के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी संतोष फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर संतोष मण्डावी को ग्राम पोन्दुम में पकडऩे में सफलता मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि पिता के द्वारा आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करते रहता था, जिससे परेशान हो गया था। घटना वाले दिन भी पिता ने शराब के नशे में मुर्गा व अन्य बातों को लेकर विवाद शुरू कर दिया, जिसके बाद संतोष ने लोहे की टंगिया से अपने पिता के सिर में मारकर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।