बस्तर

अस्पताल पार्किंग से बाइक का लॉक तोड़ चोरी की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा
12-Feb-2025 6:42 PM
अस्पताल पार्किंग से बाइक का लॉक तोड़ चोरी की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा

जगदलपुर, 12 फरवरी। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ा गया। उसके द्वारा हॉस्पिटल में अपने काम को कराने आये युवक की बाइक को चोरी करके ले जा रहा था, आरोपी को पकडक़र परपा पुलिस को सौंप दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए कोंडागाँव निवासी युवक उपेंद्र कोर्राम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे मेकाज में भर्ती किया गया था, लेकिन उसके भाई ने वहां से उसे डिस्चार्ज कराते हुए जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसे पता चला कि उसके भाई के नाम से बना आयुष्मान कार्ड बंद नहीं होने के कारण उसे बंद कराने के लिए मेकाज आया हुआ था, जहाँ से वापस जाने के दौरान उसकी वाहन के पास पहुँचा तो देखा कि सुरक्षाकर्मी उमेश कुमार नागेश ने डिमरापाल निवासी एक युवक सूरज भारती को पकड़ा हुआ था, जिसके द्वारा उपेंद्र की गाड़ी का तार को काटकर उसे अन्य तारों से जोडक़र चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जिसके बाद उसे पकडक़र मेकाज चौकी में सौंप दिया गया, जहाँ से उसे परपा पुलिस को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news