बस्तर

पहली बार वोट डालने की खुशी
11-Feb-2025 3:45 PM
पहली बार वोट डालने की खुशी

जगदलपुर, 11 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के चुनाव मंैने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया, ये कहना है जगदलपुर शहर की स्नेहा बघेल का।
स्नेहा ने बताया कि मेरे लिए यह बहुत सुखद अनुभव रहा। मैं पहली बार नगरीय निकाय में महापौर और अपने वार्ड के पार्षद के लिए मतदान किया।

पूछने पर स्नेहा बताती हैं कि मंैने हमारे जगदलपुर शहर के विकास के लिए जो महापौर प्रत्याशी हैं, जो जीतकर अच्छा काम करे ऐसा सोच कर मतदान किया।

मेरे वोट से एक सही प्रत्याशी चुन कर आए, जो शहर में स्वच्छता, लोगों की, वार्डों की छोटी बड़ी समस्या को  दूर करे और जगदलपुर शहर के लिए विकास के काम करे ये सोच कर अपना मतदान किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news