‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गोबरा नवापारा में जबरदस्त माहौल देखा गया। मतदान केंद्रों में करने सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई, जो दोपहर होते तक बढ़ती चली गई। इस बार नए मतदाताओं और युवतियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
कई मतदान केंद्रों में असक्त हो चले 80-90 वर्षीय बुजुर्गों-बुढ़ों को मतदान करते देखा गया। मतदान केन्द्रों के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडाल लगाकर अंतिम बार मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे। प्रत्याशी और कार्यकर्ता हाथ जोडक़र अपने पक्ष में वोट करने अपील करते रहे। इस दौरान कई मतदान केन्द्रों में गहमा-गहमी का माहौल भी रहा।
नगर के हरिहर हाई स्कूल, बगदेही पारा स्कूल, कृषि उपज मंडी, सोमवारी बाजार, सामुदायिक भवन, सदर बाजार स्कूल, बढ़ाई पारा स्कूल, मैडम चौक स्कूल, वार्ड नं. 2 में स्थित स्कूल और गोबरा बस्ती में मतदान केन्द्र बनाया गया था। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र ऐसैय्या पुलिस टीम के साथ लगातार पेट्रोलिंग करते रहे।