‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र गोलावंड में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक की अचानक मौत हो गई।
मृत आरक्षक तिरपेमेटा, अंबागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर निवासी 47 वर्षीय उत्तरसाय हार्मी है, जो कुछ ही दिन पूर्व गोलावंड में तैनात किया गया था।
घटना 10 फरवरी की दोपहर की है, जब आरक्षक उत्तरसाय हार्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान बंदूक लेकर तैनात था। इसी दौरान उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
साथी जवानों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉ. गरिमा नेताम के अनुसार, मृतक जवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।