कोण्डागांव

चुनाव तैयारियों का जायजा
10-Feb-2025 10:11 PM
चुनाव तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के साथ आज जिले के केशकाल और फरसगांव का दौरा कर नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को सतर्क एवं सजग रहकर निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने केशकाल में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिनमें शासकीय प्राथमिक शाला डिहीपारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 07, माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 08, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरडोंगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 03, माध्यमिक विद्यालय, सुरडोंगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 05, प्राथमिक शाला, सुरडोंगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 04 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीएलओ से मतदाताओं की संख्या एवं मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 साथ ही उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में प्रवेश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

इसके बाद कलेक्टर ने फरसगांव में मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फरसगांव में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 12 का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया और मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चैयतू गायता शासकीय महाविद्यालय, फरसगांव पहुंचकर स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। वहां उन्होंने बैरिकेडिंग, प्रवेश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news