‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। हालांकि उन्हें 12 फरवरी को पेश होना होगा। इससे पहले ईओडब्ल्यू ने 7 फरवरी को तलब किया था। उस दौरान ढेबर ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर समय मांगा था। इस चुनाव में एजाज के साथ उनकी पत्नी भी पार्षद चुनाव लड़ रहीं हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एजाज ढेबर के बड़े भाई और जिन्हें ईडी ने घोटाले का सरगना कहा है अनवर ढेबर डेढ़ वर्ष से जेल में हैं।