राजनांदगांव

सामाजिक समरसता समिति ने की शहर के समग्र विकास पर चर्चा
10-Feb-2025 3:38 PM
सामाजिक समरसता समिति ने की  शहर के समग्र विकास पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
सामाजिक समरसता आयोजन समिति के संयोजक रूपचंद भीमनानी एवं योगेश बागड़ी ने बताया कि सभी समाज को साथ लेकर चलने से ही देश का समग्र विकास होगा । इसी परिपाटी को लेकर बीते दिनों शिवनाथ वाटिका में सामाजिक समरसता समिति द्वारा सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया।  जिसमें सभी समाज की प्रमुख विभूतियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित हुए।

सामाजिक समरसता समिति के संरक्षक पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी समाज मानवता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं। देश के निर्माण में समाज की सशक्त भूमिका होती है, एक प्लेटफार्म पर सभी समाज की उपस्थिति एवं उनके महत्वपूर्ण सुझाव से शहर को व्यवस्थित एवं सुंदर स्वरूप में सजाया जा सकता है । कार्यक्रम में फूलबासन यादव, पुखराज बाफना, सुनील अग्रवाल, बहादुर अली, दामोदरदास मूंदड़ा, प्रभा बहन, जयंती भाई पटेल, विष्णुप्रसाद साव एवं डॉ. मोहन अब्राहम उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि  इस कार्यक्रम में राजनीति की कोई बात नहीं होगी, सिर्फ  शहर विकास की चर्चा होगी । उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आप सभी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेने आया हूं। आज वह यहां बैठकर आपकी बातों को सुनेंगे और उस पर अमल करेंगे तथा शहर विकास के लिए योजनाओं को मिल बैठकर साझा करेंगे।  डॉ. मोहन अब्राहम व पुखराज बाफना ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव में चिकित्सा और शिक्षा की गुणवत्ता बनाने पर जोर देते मेडिकल कॉलेज के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए । प्रभा बहन ने भी अपने विचार रखे।  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विकास का सही अर्थ इतना ही है कि सभी समाज मिलजुल कर एक साथ शहर विकास पर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रूपचंद भीमनानी ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news