मतदाताओं से की निर्भीक मतदान करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। निष्पक्ष नगरीय निकाय चुनाव के लिए कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च शहर के महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग मार्गों में गुजरी। फ्लैग मार्च में कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एसडीएम खेमराज वर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के साथ शहर के थाना व चौकी का बल एवं रक्षित केंद्र का बल शामिल था। फ्लैग मार्च शहर के चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी और लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, ओपी चिखली द्वारा भी फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही कहा गया कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलने या असंवैधानिक कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में करीब 1250 बल तैनात रहेंगे। वहीं जिले में 17 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करेंगे और अंतर्राज्यीय चेक पोस्टो पर एमसीपी लगाया गया, जो चौबीस घंटे पुलिस जवानों द्वारा निगरानी करते रहेंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग, एसडीएम खेमराज वर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा महावीर चौक से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया गया। जिसमें शहर के थाना व चौकी का बल, रक्षित केन्द्र का बल शामिल हुए। फ्लैग मार्च महावीर चौक से मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज चौक, रामाधीन मार्ग से पोस्ट ऑफिस चौक व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी, जो लोगों से निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करने अपील की गई।
थाना के बल के साथ डीआरजी एवं रक्षित केन्द्र के बल वाहनों एवं पैदल फ्लैग मार्च में शामिल हुए। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, ओपी चिखली द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिककृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन का अहम उद्देश्य। जिलेभर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 1250 बल तैनात रहेंगे। साथ ही 17 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करेंगे। अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों पर एमसीपी लगाया गया, जो चौबीस घंटे पुलिस जवानों द्वारा आने-जाने वाले लोगों उपर नजर बनाए हुए हैं।